मोतिहारी, जुलाई 21 -- सुगौली। नगर के महत्वपूर्ण मार्ग स्टेशन रोड नगर पंचायत के अधिकारियों की उदासीनता से नारकीय स्थिति में बना है। राजमार्ग स्थित बस स्टैंड चौक से स्टेशन रोड में ही नगर पंचायत कार्यालय, अस्पताल, उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीआरसी, बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि के रास्ते रेलवे स्टेशन जाने में सड़क का अतिक्रमण तथा नाले के अभाव से स्थिति नारकीय है। इस रास्ते प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। प्रमुख कार्यालयों के होने सहित दैनिक यात्रियों में बड़ी संख्या में छात्र और छात्राओं को भी इस कीचड़ से सने सड़क से गुजरने की मजबूरी बनी है। इस रास्ते में जिलापरिषद से बनी दुकानों के दुकानदार अपने आगे सड़क तक करीब बीस फीट से अधिक पक्का अतिक्रमण कर अपना दुकान आगे कर लिए है। नतीजा नगर पंचायत कार्यालय से महज पचास कदम की दूरी पर हुए इ...