फरीदाबाद, मई 18 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ बस स्टैंड से करीब 23 दिन पहले रहस्यमय स्थिति में लापता हुई 32 साल की एक महिला का कुछ पता नहीं चला है। वह ग्रेटर नोएडा से एक अन्य महिला के साथ बल्लभगढ़ आई थी और उसे अपने मायके मोहना जाना था। परिजनों ने रविवार को युवती का सुराग नहीं लगने पर रोष जताया। परिजनों का आरोप है कि युवती को एक व्यक्ति अपने साथ ले गया है। शहर थाना पुलिस का दावा है कि आरोपी व लापता युवती की तलाश जारी है। महिला के भाई ने बताया कि 26 अप्रैल को उसकी बहन अपनी ससुराल ग्रेटर नोएडा से एक अन्य महिला के साथ गांव मोहना के लिए बल्लभगढ़ बस अडडा पर आई थी। महिला अपने किसी साथी के साथ चली गई और उसकी बहन को बस स्टैंड के बाहर पडी कुर्सी पर बैठी छोड़ गई। कुछ समय के बाद उसकी बहन को मजीद खां नामक व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसकी ...