जहानाबाद, सितम्बर 27 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना मुख्यालय स्थित बस स्टैंड से चोरी की बाइक बरामद की गई है। थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि करपी बस स्टैंड के निकट एक मोटरसाइकिल खड़ी है। सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल को भेजा गया। पुलिस के द्वारा गाड़ी को करपी थाना लाया गया। यह गाड़ी स्थानीय थाना क्षेत्र के जोन्हा गांव निवासी दीनबंधु निराला की है, जिसे दो दिन पूर्व चोरी कर ली गई थी। बाईक को बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...