मोतिहारी, नवम्बर 2 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका में स्थायी रूप से बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है। जो अस्थायी बस स्टैंड है उसमें न तो पेयजल की कोई व्यवस्था है और न हीं शेड व शौचालय की कोई व्यवस्था है। पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं होने से प्यासे यात्री पानी के लिए तरस कर रह जाते हैं। पानी के लिए उन्हें या तो बोतल खरीदना पड़ता है या फिर उन्हें पानी की तलाश के लिए कहीं दूर जाना पड़ता है। न तो यहां चापाकल की कोई व्यवस्था है और न हीं पीने की पानी की कोई व्यवस्था। भीषण गर्मी में प्यास लगने पर यात्री पानी के लिए दर दर भटकते रहते हैं। खासकर बच्चों व महिलाओं को काफी परेशानी होती है। घोड़ासहन व कुंडवा चैनपुर साइड के लिए खुलनेवाली बस व टेम्पो स्टैंड आईबी के समीप है। वहां पर एक प्याऊ केंद्र भी है, जो चालू हालत...