लातेहार, मार्च 21 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित बस स्टैंड में लगे दो चापाकल तीन महीनों से खराब पड़े हैं। गर्मी आते ही बस स्टैंड में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है। बस स्टैंड परिसर में होटल और ठेले आदि लगाने वाले द्वारा बार बार चंदा कर चापाकल का मरम्मत किया जाता रहा है। कई बार पेयजल विभाग और जिला परिषद विभाग को लिखित आवेदन देने के बाद भी आज तक इसका मरम्मत नहीं हो सका है। यात्रियों और कई अन्य ग्रामीण ने प्रशासन से जल्द-से-जल्द चापाकल मरम्मत कराने मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...