हापुड़, मार्च 7 -- कस्बा धौलाना बस स्टैंड का अड्डा अवैध पोल का अड्डा बन चुका है। जिससे पीडब्लूडी समेत प्रशासन बेखबर नजर आ रहा है जबकि दो दिन पूर्व महाराणा प्रताप चौक पर लगा पीडब्लूडी का जर्जर सांकेतिक बोर्ड बाइक सवार के ऊपर गिर गया। उसके बाद भी विभाग जागने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे लग रहा है कि विभाग कोई बडा हादसे का इंतजार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक धौलाना बस स्टैंड से लेकर तहसील चैराहा तक ही करीब एक दर्जन अवैध पोल लगे हुए है जो आए दिन अचानक गिरते हुए नजर आते है। जबकि दो दिन पूर्व महाराणा प्रताप चौक पर लगा पीडब्लूडी का जर्जर सांकेतिक बोर्ड गिरने के कारण एक युवक घायल हो गया और दुकानदार भी अवैध पोल से भयभीत है। व्यापारी नेता चिंटू गोयल, फुरकान सैफी ने बताया कि अगर विभाग ने जल्द अवैध पोल नहीं हटवाये तो वह रणनीति तैयार की जायेगी। उसके ...