भदोही, जनवरी 19 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय ग्रामीणों की बैठक सोमवार को वहिदा बाजार के पास हुई। इसमें ऊंज बाजार के पास बस स्टैंड बनवाने की मांग मुखकर की गई। बस स्टैंड के अभाव में हो रही दिक्कत पर ग्रामीणों ने चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ऊंज में थाना, पोस्ट आफिस और बाजार है। लेकिन बस स्टैंड न होने से क्षेत्रीय जनता को बस पकड़ने के लिए जंगीगंज व भीटी जाना पड़ता है। रोडवेज की बसें फ्लाईओवर से ही होकर चली जाती हैं। तैयार होकर यात्री सड़क की पटरी पर खड़े रहते हैं। बस वालों को हाथ भी देते हैं लेकिन बस का ठहराव नहीं होता है। ऐसे में यात्रियों को बस पकड़ने के लिए जंगीगंज व भीटी जाना पड़ता है। ऐसे में बस स्टैंड बना दी जाए तो क्षेत्रीय जनता को काफी राहत मलेगी। इस मौके पर राजेश कुमार, अंकित कुमार, राहुल, निलेश कुमार आदि उपस्थित थे। ...