फिरोजाबाद, दिसम्बर 11 -- शिकोहाबाद रोडवेज बस स्टैंड के पास सामान लेने आए युवक पर दो युवको ने हमला कर दिया। मारपीट की घटना में युवक घायल हो गया। पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सूर्यांश दुबे पुत्र धर्मेन्द्र दुबे निवासी यादव कालोनी 9 दिसंबर की रात कुछ सामान लेने के लिए बस स्टैण्ड के पास गया था। तभी वहां पर अनुज कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी शंकरपुरी कालोनी, प्रियांशु पुत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला मोहम्मदमाह मिल गए। अनुज ने अरूण यादव पुत्र हरीओम यादव निवासी अहीर नगरिया से पीड़ित को पीटने किए कहा तो आरोपियों ने युवक पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने पीड़ित युवक को बेरहमी से पीटा। युवक की चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ ...