फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 28 -- फर्रुखाबाद । रविवार को बस स्टैंड परिसर में जहरखुरानी का शिकार एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। आसपास मौजूद लोगों ने जब युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया। दरोगा कपिल कुशवाहा ने बताया कि युवक का नाम संजय है। उसे इलाज के लिए भेजा गया है। उधर शाम को युवक को होश आया तो उसके घरवालों को जानकारी हुई। एक रिश्तेदार उसे इलाज के लिए दूसरे अस्पताल लेकर चले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...