गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- सैदपुर। नगर स्थित गाजीपुर बस स्टैंड पर शुक्रवार को तीन दिनों से एक महिला पति का इंतजार कर रही है, लेकिन पति का कोई अता पता नहीं है। बीते तीन दिनों तक इस भीषण सर्दी में खुले में रहने के बाद शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। तीन दिनों पूर्व उक्त महिला ढेर सारा सामान, झोला आदि लेकर आई और यहां रूकी। उस समय किसी ने ये सोचकर ध्यान नहीं दिया कि वो यात्री होगी और बस पकड़ने आई होगी। चौकी इंचार्ज मनोज पाण्डेय ने बताया ने महिला से पूछताछ किया। जिसमें उसने बताया कि उसकी जेठानी घर के जमीन लेना चाहती है। उसने बताया कि पति उसे यहां रूकने के लिए कहकर गये थे, मैं उन्ही का इंतजार कर रही हूं। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...