मैनपुरी, नवम्बर 14 -- किशनी। बिहार में एनडीए की बंपर जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजकीय बस स्टैंड पर जश्न मनाया और पटाखे जलाए। एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी। भाजपा मंडल अध्यक्ष रीता शाक्य ने कहा कि भाजपा जातिवाद, संप्रदायवाद की राजनीति नहीं करती, सबका साथ-सबका विकास फार्मूले पर चलती है। भाजपा नेता बॉबी भदौरिया ने कहा कि विपक्षियों ने प्रधानमंत्री जैसे सम्मानित पद पर बैठे व्यक्ति के लिए बहुत कुछ कहा परंतु जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया है। इस मौके पर रामनरेश गुप्ता, सुधीर गुप्ता, विनोद गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, आदेश गुप्ता, राघवेंद्र चौहान, रमाकांत मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, घासीराम शाक्य, वेदप्रकाश त्रिवेदी, राहुल चौहान, गुड्डू चौहान, रानू चौहान, नागेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे। सड़क सुरक्षा व यातायात न...