उरई, दिसम्बर 28 -- उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के कोंच बस स्टैंड के प्राइवेट बस अड्डे के पास गुजारा करने वाले अधेड़ की कड़ाके की सर्दी के बीच मौत हो गई। शनिवार शाम को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि अधेड़ की मौत सर्दी लगने से हुई हो सकती है। पुलिस ने अधेड़ की पहचान 55 वर्षीय संजय के रूप में की है। संजय करीब एक दशक से प्राइवेट बस स्टैंड पर रहता था। कभी टीन शैड के नीचे सो जाता था तो कभी स्टैंड पर। वहीं लोगों ने कहा कि रात में सर्दी लगने से इसकी जान गई है। बस अड्डा चौकी इंचार्ज अभिलाष मिश्रा ने बताया कि संजय के बारे में ज्यादा जानकारी की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...