कानपुर, जुलाई 5 -- बिठूर। रॉयल ड्रीम वर्ल्ड, बिठूर ने शनिवार को वन महोत्सव पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शनिदेव चौराहा बस स्टैंड को गोद लेकर पौधारोपण किया। रीवैम्प इंडिया फाउंडेशन और गंगा टास्क फोर्स के सहयोग से विशाल वृक्षारोपण आयोजन में फलदार और छायादार वृक्षों के पौधे लगाए गए। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सफाई कर दीवारों पर रंग-बिरंगी वॉल पेंटिंग्स बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यहां मुख्य अतिथि बिठूर नगर पंचायत की चेयरपर्सन निर्मल सिंह, धीरेंद्र कुमार, सुकेंद्र सिंह, रीवैम्प इंडिया के सीईओ वैभव राठौर, प्राचार्य सपना सिंह, चेयरमैन रोहित मिश्रा, मरुत मिश्रा, मांसी मिश्रा, आशुतोष बाजपेई, पार्थ गुप्ता, शिव प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...