रुडकी, फरवरी 15 -- रुड़की बस स्टैंड के पास मान्या ट्रेडिंग कंपनी की दुकान में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही यहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में तत्काल पुलिस तथा फायर स्टेशन को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर स्टेशन की गाड़ियों ने समय रहते आग को बुझाया। अग्निशमन अधिकारी रुड़की सुंदरपाल ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10:15 बजे सूचना मिली कि रुड़की बस स्टैंड के पास एक दुकान में आग लगी है। जिसके तुरंत बाद एक फायर टैंकर व एक मिनी फायर टेंकर को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हाई प्रेशर वाहन व होज रील की सहायता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...