पूर्णिया, फरवरी 11 -- बैसा, एक संवाददाता। रौटा बाजार में बस पड़ाव के अभाव में यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। खासकर महिला यात्रियों को बैठने में काफी दिक्कत होती है। विदित हो कि रौटा बस पड़ाव से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों की आवाजाही होती है। महिलाओं को सड़क के किनारे खड़े होकर वाहनों की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रबुद्धजनों ने रौटा में बस पड़ाव बनाने की मांग स्थानीय विधायक से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...