लातेहार, नवम्बर 23 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बस स्टैंड के पास पुराना ब्लॉक परिसर में लाखों रुपये से बना सामुदायिक शौचालय करीब दो साल से बन्द है। उसे अब तक संचालित नही किया जा सका है। ग्रामीणों और महिलाओं को शौचालय में ताला बंद रहने से काफी दिक्कत हो रही है। गुड्डू, उपेंद्र,सुरेश आदि लोगो ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन से करीब दो साल पहले इस शौचालय का निर्माण कराया गया था। चापानल से पाइप जोड़ कर उसमे टँकी भी लगाई गई है। इसमे लाखो रुपये खर्च किये गए, लेकिन उसी समय से उसमे ताला लटका हुआ है। एक दिन भी उसे चालू नही किया गया है। लोगो ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब उसे संचालित नही करना था तो फिर शौचालय निर्माण में पैसे क्यो खर्च किये गए। लोगो ने शौचालय को चालू कराने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...