हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। बस स्टेशन की सफाई के लिए मंगलवार को नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाया। स्टेशन में गंदगी की शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त के निर्देश पर अभियान चलाया गया। स्थानीय दुकानदारों को सफाई रखने के निर्देश दिए गए। वहीं रोडवेज प्रबंधन को सफाई व्यवस्थ दुरस्त करने को कहा गया। अभियान में नगर आयुक्त परितोष वर्मा, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक अमोल असवाल सहित निगम के कार्मिक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...