बलिया, नवम्बर 8 -- बेल्थरारोड। स्थानीय रोडवेज परिसर में जल जमाव से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। डिपो के मुख्य द्वार से बस रवाना होने वाले रास्ते पर गंदा पानी भर गया है और बड़ा गड्ढा बन जाने से यात्रियों में दुर्घटना का भय बना रहता था। इसका संज्ञान लेते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने स्टेशन अधीक्षक को प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया। एआरएम के निर्देश पर अधीक्षक ममता ने मौका मुआयना किया और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गड्ढे वाले स्थान पर ईंट की टुकड़ी और उसके ऊपर राबिश डलवा कर भूमि समतल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इस व्यवस्था से यात्रियों को काफी हद तक सहूलियत हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...