रायबरेली, जून 30 -- रायबरेली। शहर के बस स्टेशन के पास सोमवार की सुबह एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। शहर के बेलीगंज सत्य नगर मोहल्ले के रहने वाले 50 वर्षीय रिंकू श्रीवास्तव पुत्र भगतशरण श्रीवास्तव का सोमवार की सुबह बस स्टेशन परिसर के अंदर शव मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद करते हुए घटना की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि अधेड़ शराब का आदी था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो मुकद...