हरदोई, नवम्बर 19 -- हरदोई। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि एक डेड बॉडी अज्ञात बस स्टैंड के अंदर पड़ी है। मौके पर पहुंच कर अज्ञात व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जैकेट के ऊपरी जेब से पर्स मिला। पर्स खोलने पर उसमें आईडी कार्ड यूपी पुलिस जिस पर मृतक का नाम शिवपाल सिंह निवासी कुंवरपुर बनवारी कन्नौज लिखा था। जैकेट की ऊपरी जेब से मोबाइल मिला। मोबाइल पर मिस कॉल में आए नंबर पर संपर्क किया गया। उनके परिवारीजन पुत्र व पत्नी को सूचना दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...