भदोही, नवम्बर 24 -- भदोही, संवाददाता। सूबे के अयोध्या में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बस से 45 भक्त सोमवार को रवाना हुए। इसके पूर्व शहर के रजपुरा चौराहे पर भक्तों का संघ एवं भाजपाजनों की ओर से स्वागत किया गया। दिलीप यादव, कौशल किशोर ने बताया कि पूरे देश से अयोध्या में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में लोग भाग लेने जा रहे हैं। इसी कड़ी में भदोही के अनेक स्थानों से 45 लोग भी वहां पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्हें एक बसे से सोमवार को रवाना किया गया। सोमवार को रजपुरा चौराहे पर प्रभु श्रीराम भक्तों की भीड़ नजर आई। लोगों ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। कहा कि देश ने जो सपना देखा तो उसे साकार करने का काम केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया। अयोध्या में आज प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया है। पूरी दुनिया भर के लोग व...