बहराइच, दिसम्बर 8 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच भिनगा मार्ग पर सोमवार दोपहर में कोहरे के दौरान तेज रफ्तार हाइड्रा बस से जा भिड़ा। जिसके चलते बस के आगे का चालक के बगल के हिस्सा चकनाचूर हो गया। दुर्घटना में तीन महिलाए गंभीर रूप से घायल हो गई। अनियंत्रित हाइड्रा पलट गया। घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा । एक वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। दरगाह थाने के बहराइच भिनगा मार्ग पर रहवा विशुनपुर सरिया मिल के पास सोमवार दोपहर लगभग 10:30 बजे तेज रफ्तार हाइड्रा ने बस में टक्कर मार दी। अनियंत्रित रांग साइड हाइड्रा पलट गया। जबकि बस का एक ओर का अगला हिस्सा चकनाचूर होने से नगर कोतवाली के गुदड़ी मोहल्ले निवासनी नाजमा (65) पत्नी सलामत, बलरामपुर जिले के लिया थाने के रमवापुर निवासनी निर्मला सिंह पत्नी अमरेश सिंह, राम कुमारा सिंह पत्नी लश्करी सिंह गंभीर ...