मिर्जापुर, जनवरी 28 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के जगापट्टी गांव के पास बस से बचने में कार अनियंत्रित होकर नाला में पलट गई। हादसे में कार सवार बाल बाल बच गए। जौनपुर के मछलीशहर निवासी रमाशंकर सिंह अपने परिवार के साथ कार से अपने घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे। सुबह लगभग साढ़े दस बजे जगापट्टी गांव के पास सामने से आ रही बस से बचने में कार असंतुलित होकर सड़क किनारे लगभग दस फीट नीचे गहरे नाला में पलट गई। कार सवार रमाशंकर सिंह 67, रीता सिंह 63, राहुल सिंह 41, आरती सिंह 40, रोहित सिंह 40, रितु सिंह 35, रूद्र सिंह 16, राजवीर सिंह 8 वर्ष बाल बाल बच गए। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। पुलिस ने क्रेन से कार को नाला से बाहर निकलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...