बेगुसराय, मई 15 -- देवना औद्योगिक क्षेत्र,एक संवाददाता। रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना चौक पर गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे नेशनल हाइवे पर खड़ी बस में पीछे से ऑटो टकराने के कारण ऑटो पर सवार कई लोग जख्मी हो गये। रिफाइनरी थाना पुलिस ने सभी जख्मी को देवना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे गयी है। एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि देवना चौक पर चालक बस को खड़ा कर पैंसेजर चढ़ा रहा था तभी पीछे से एक ऑटो टकरा गया। सड़क पर दो वाहनों की भिड़न्त होने के कारण थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित रहा। रिफाइनरी थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...