रुद्रपुर, जनवरी 13 -- गदरपुर, संवाददाता। गदरपुर से अपने घर लौट रहे बुजुर्ग की बाइक और काशीपुर से आ रही निजी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा से घायल को गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार शाम सेजनी किच्छा निवासी 60 वर्षीय कुलवंत सिंह पुत्र करतार सिंह गदरपुर से बाइक से अपने घर जा रहे थे। शाम करीब सात बजे जैसे ही वह महतोष के पास नई मंडी के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रही निजी बस और उनकी बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने घायल बुजुर्ग को 108 सेवा से गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलि...