जौनपुर, नवम्बर 11 -- बरईपार, हिन्दुस्तान संवाद। तेजीबजार थाना क्षेत्र के गौरा कला निवासी शैलेंद्र सरोज तेजीबजार चौराहे पर मछली बेचने का काम करते हैं। उनका 17 वर्षीय पुत्र जय हिंद इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था। सोमवार को वह अपने मित्र मरगूपुर निवासी अंश सिंह की पल्सर बाइक पर बिना हेलमेट बैठकर राम लखन सिंह आईटीआई गैरी कला जा रहा था। बक्सा लोहिंदा मार्ग स्थित चितांवा में डीसेंट पब्लिक स्कूल हैदरपुर प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को उतार रही थी। इसी दौरान खड़ी बस में तेज गति पल्सर बाइक टकरा जाने के कारण सत्यम सरोज बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल और ग्रामीणों ने घायल को इलाज हेतु सीएचसी नौपेड़वां ले गए।जहां गंभीर रूप से घायल सत्यम सरोज को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सदर अस्...