गढ़वा, अगस्त 9 -- गढ़वा। सदर थाना क्षेत्र के सोनपुरवा बस स्टैंड के पास शुक्रवार को बस से उतरने के दौरान गिरने से एक महिला घायल हो गई। घायल महिला बिहार के गया जिले के वजीरगंज गांव निवासी आकाश कुमार की पत्नी शोभा कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में शोभा ने बताया कि वह अपने घर से गढ़वा एक निजी स्कूल में शिक्षिका के लिए इंटरव्यू देने के लिए बस से आई हुई थी। उसी क्रम में बस से उतरने के दौरान अनियंत्रित होकर गिर गई। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उसे टेम्पो से सदर अस्पताल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...