मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- गायघाट, एक संवाददाता। बेनीबाद थाना क्षेत्र स्थित एनएच 27 पर पिरौंछा चौक के समीप बुधवार देर शाम बेकाबू बस ने स्कूटी सवार मसाला व्यवसायी को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि बस में फंसकर स्कूटी करीब दो सौ मीटर तक घसीटती चली गई। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची रही। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में जमालपुर कोदयी निवासी गिरीश चौधरी (50) को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। वहां से परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान व्यवसायी ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि गिरीश चौधरी मसाला का कारोबार करते थे। बेनीबाद बाजार से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी। बस की रोशनी से व्यवसायी चकमा खा गया। इधर, बेनीबाद थानेदार साकेत कुमार शार्दूल ने बताया कि परिज...