बगहा, फरवरी 22 -- बेतिया/लौरिया हिसं/एसं। लौरिया-बगहा पथ में सिसवनिया नहर के समीप बस से कुचलकर बाइक सवार गुड्डू सिंह (45) की मौत हो गयी। वहीं बस में सवार हरनाटाड़ की बीए पार्ट-1 की छात्रा महक कुमारी (17) जख्मी हो गयी। घटना शनिवार की देर शाम की है। लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि गुड्डू सिंह योगापट्टी के पिपरपाती गांव निवासी जयश्री सिंह के पुत्र थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं बस में बैठी हरनाटांड़ की बीए पार्ट-1 की छात्रा महक कुमारी सिर में चोट लगने से जख्मी हो गयी। महक को लौरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महक की मां चन्द्ररेखा देवी ने बताया कि महक कुछ माह पूर्व सीढ़ी से गिर गयी थी। तब उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी। शनिवार को उसका सिटी स्कैन कराने के लिए हमलोग बेतिया गये थे। बेतिया से बस से हर...