बदायूं, अप्रैल 22 -- सिविल लाइंस कोतवाली के मोहल्ला नेकपुर में एक कुत्ते की बस से कुचलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने पशुप्रेमी पीपल फॉर एनिमल्स की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। संस्था के रेस्क्यू हेड दीपेश दिवाकर ने आरोप लगाया था कि एक निजी स्कूल की बस लापरवाही से चलाते हुए सड़क किनारे बैठे कुत्ते को कुचलते हुए निकल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें घायल कुत्ते की हालत देख लोग भावुक हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...