भागलपुर, जून 13 -- बाईपास थाना क्षेत्र के बाईपास सड़क पर गुरुवार को पटना से आ रही बस से करोड़ों रुपये से अधिक की लॉटरी टिकट पुलिस ने जब्त की। जब्त लॉटरी टिकट के साथ बस के ड्राइवर-खलासी सहित अन्य से पुलिस थाना में पूछताछ कर रही है। वहीं बाईपास थाना के पुलिस पदाधिकारी से लेकर चौकीदार तक लॉटरी टिकट की गिनती कर इसके कीमत का अनुमान लगा रहे हैं। बताया जा रहा कि बस पटना से भागलपुर के लिए आवागमन करती है, जहां पुलिस ने बस को भी जब्त किया है। प्रत्येक लॉटरी टिकट पर नागालैंड स्टेट लॉटरी के साथ उसमें दिनांक भी लिखी गई है। इसके अलावा अन्य मार्का सिंबल लगा है, साथ में प्रति टिकट की कीमत भी निर्धारित की गई है। जिसमें छह, 10, 12 मूल्य के टिकट हैं। टिकट पर प्राइस राशि 12,500 सहित अन्य मूल्य भी लिखा हुआ है। सभी टिकट कार्टून में बंद है। लॉटरी से भरी सील पैक...