बाराबंकी, सितम्बर 21 -- मसौली। बाराबंकी से गांव जा रहे कार सवार युवक पर अचानक तीन अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। युवक ने कार भगाने की कोशिश की तो दबंगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। थाने पहुंच पीड़ित ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान में जुटी है। मसौली थाना क्षेत्र के ज्योरी गांव निवासी अश्वनी वर्मा पुत्र अम्बरीश कुमार रविवार को करीब आठ बजे बाराबंकी से अपने गांव कार से जा रहा था। नया गांव के पास कार में सीएनजी भराने के लिए मुड़ा था। इतने में टूरिस्ट बस सवार चार लोग हाथों में डंडा लेकर उतरे और गाली गलौज करते हुए कार का शीशा तोड़ पीड़ित को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। अनहोनी की आशंका देख पीड़ित ने कार बढ़ाई तो चालक ने बस आगे खड़ी कर दी। जान बचाकर पीड़ित कार को डिवाइडर पर चढ़ाते हुए भाग कर मसौली...