बेगुसराय, जुलाई 22 -- बरौनी। कई वर्षों से बस की सुविधा से बरौनीवासी वंचित हैं। इस कारण लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। बस पकड़ने लिए लोगों को एनएच-28 व 31 तक आना पड़ता है। इस दौरान यात्रियों को टोटो, टेम्पो, ट्रैकर आदि पकड़ कर एनएच पर जाने की विवशता बनी है। रात में एनएच पर बस पकड़ने जाने में लोगों में डर बना रहता है। सनोज कुमार, राजीव कुमार, हरिमोहन मिश्र, कविता देवी आदि ने कहा कि बरौनी जैसी जगह में बस सेवा का बहाल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण बरौनी व बरौनी जंक्शन का नाम एशिया स्तर पर प्रसिद्ध है। इसके बावजूद केंद्र व राज्य सरकार के जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं होना आश्चर्य का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...