गंगापार, अगस्त 28 -- क्षेत्र में फेरी कर रहा अधेड़ अनियंत्रित बस की चपेट में आ गया। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस विधिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधेड़ के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। सराय जगदीश, जंगीगंज थाना गोपीगंज निवासी 55 वर्षीय कलाम शाह पुत्र मंगर शाह क्षेत्र में कपड़ों की फेरी करता था। वह हंडिया की तरफ मोपेड बाइक से जा रहा था। गुरुवार दोपहर भेषकी गांव से जा रहे स्टेट हाईवे पर हंडिया से प्रयागराज जा रही अनियंत्रित बस से सीधी टक्कर हो गई। घटना में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...