छपरा, नवम्बर 30 -- राम जानकी पथ पर मशरक के बंगरा महादेवा ब्रह्मस्थान के पास हादसा मशरक। एक संवाददाता मशरक - डुमरसन मुख्य पथ एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक के बंगरा महादेवा ब्रह्मस्थान के पास शनिवार को रात्रि 2 बजे के करीब बाराती से लदी बस में अनियंत्रित ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मारी जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज से आसपास के लोगों की नींद खुल गई और वे शीघ्र मुख्य मार्ग पर पहुंच गए । बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों और गोपालगंज बारात से लौट रहे छपरा के एक पत्रकार व उनके साथियों ने बस के पिछले हिस्से से जख्मी यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की । सभी जख्मी बस सवार 13 लोगों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। देर रात शल्य चिकित्सक के अभाव में मौ...