मधुबनी, जून 1 -- पंडौल। बस ट्रक की टक्कर में दो यात्री घायल हो गए। घटना शनिवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से झंझारपुर की ओर जा रही बस को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे बस मामूली रूप से क्षति ग्रस्त हो गया। जबकि इस दुर्घटना में दो यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक रात में ही एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जबकि दूसरे घायल को रात में ही डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। सकरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि देर रात बस दरभंगा से झंझारपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से एक ट्रक के द्वारा बस को धक्का मार दिया गया। जिसमें बस में पीछे बैठे यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया है। वहीं ट्रक एवं बस की टक्कर से कुछ देर के लिए एनएच के एक लेन जाम रहा। जिसे क्रेन की मदद से हटाकर अ...