सोनभद्र, मई 6 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी-आसनडीह मार्ग पर पिपराखाड़ पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने एक महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि बाकी यात्रियों को हल्की-फूल्की चोट आई थी। जिनको आसपास के हास्पिटलों में पट्टी मलहम करके छोड़ दिया गया। विंढमगंज से एक निजी बस सवारियों को लेकर रंदह जा रही थी। इस बीच बभनी-आसनडीह मार्ग पर पिपरखाड़ पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार 65 वर्षीय गीता देवी, निवासी रंदह, 35 वर्षीय फुलवन्ती निवासी रंदह, 35 वर्षीय महेन्द्र कुमार, निवासी नौडीहा, 33 वर्षीय नाबा...