फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 28 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। हाथरस के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में बिलार गांव के पास गुरुवार की रात जो सड़क हादसा हुआ उसमें रोडवेज बस में सवार अपने यहां के यात्री भी घायल हुये। घायलों के घर खबर पहुंची तो वह हाल जानने के लिए चले गये। एक घायल को इलाज के लिए परिजन लेकर आ गए। शमसाबाद थाने के नगला नान गांव निवासी राजन दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं।रात में वह दिल्ली से बस में सवार होकर घर के लिए आ रहे थे। रास्ते में एक्सीडेट हो गया। इसमें राजन का पैर फे्रक्चर हो गया। भाई राजीव ने बताया कि सुबह को यह जानकारी मिली थी । इस पर परिवार के लोग वहां गये और राजन को इलाज के लिए लेकर आ गए। प्राइवेट में उसका इलाज कराया जा रहा है। बस भाई से यही पता चला है कि रात में जब एक्सीडेंट हुआ तो जोर की आवाज आयी। अभी भाई ज्यादा कुछ बताने क...