लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- बस में सीट को लेकर हुए विवाद पर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को कोतवाली ले आई जहां उसपर कार्रवाई की गई। संपूर्णानगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि संपूर्णानगर निवासी राहुल कुमार पलिया से अपने घर वापस बस से आ रहा था। पीड़ित युवक के मुताबिक वह बस की सीट पर बैठा था। इस दौरान बस में ही अंकित, अभिषेक, सत्यम, अर्जुन निवासीगण खजुरिया ने उसको सीट से उठने को बोला। आरोप है कि जब वह सीट से नहीं उठा तो युवकों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने चारों आरोपितों के खिलाफ शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने चारों आरोपी युवकों के खिलाफ शांतिभंग की आंशका को देखते हुए कार्रवाई की है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...