लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- सोमवार की रात को पीलीभीत डिपो की बस से धुंआ उठने लगा। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बाद में पता चला कि बस के पिछले टायर में आग लग गई थी, लेकिन समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक ड्राइवर ने करीब 10 किलोमीटर तक बस का पीछा किया और किसी तरह बस चालक को आग की जानकारी दी। जब तक बस रोकी जाती, आग लगने की वजह से टायर फट चुका था। गनीमत रही कि समय रहते बस को रोक लिया गया और किसी यात्री को चोट नहीं आई। बस में सवार यात्रियों ने ट्रक ड्राइवर की सतर्कता और बहादुरी की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...