लातेहार, नवम्बर 8 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। हंटरगंज से रांची जा रही अरसलान नामक यात्री बस में सवार केवला गांव थाना हंटरगंज चतरा जिला निवासी अभिषेक कुमार सिंह (32) वर्ष की शुक्रवार को यात्रा के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक कुमार सिंह इलाज कराने के लिए रांची जा रहे थे। इसी दौरान बारियातू के समीप उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। बस के कंडक्टर और यात्रियों की मदद से उन्हें तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के अनुसार, युवक की मौत हृदयाघात से होने की आशंका जताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...