गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना क्षेत्र में बस से एक युवक का बैग और लैपटॉप चोरी हो गया। घटना 28 अक्टूबर की है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया है। बरेली के कलेक्टरगंज में रहने वाले सन्नी कुमार सिंह के अनुसार वह 27 अक्तूबर की रात में करीब पौने 12 बजे बरेली से कौशांबी के लिए वाल्वो बस से निकले थे। 28 अक्तूबर की सुबह लगभग पांच बजे कौशांबी बस अड्डे पर उतरते समय उन्होंने अपना बैग देखा तो वह नहीं मिला। सन्नी ने बताया कि बैग में ऑफिस से मिला लैपटाप था और उसमें कंपनी के कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...