शाहजहांपुर, मई 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बस में यात्रा कर रही महिला का जेवर भरा पर्स चोरी हो गया, जिसके बाद महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। हरदोई जिले के शाहाबाद की निवासी कस्तूरी देवी ने थाना कोतवाली में एक अज्ञात महिला और पुरुष के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। कस्तूरी के अनुसार वह चार मई को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए शाहजहांपुर से बस द्वारा यात्रा कर रही थीं। बस में यात्रा के दौरान एक अज्ञात महिला और पुरुष ने उनका बैग चुरा लिया, जिसमें सोने के आभूषण और कीमती सामान था। शाहजहांपुर की सीमा से बाहर निकलने पर महिला ने जानबूझकर सिक्के गिराए और बैग की जांच करने का बहाना बनाया, जिससे वह अपनी चोरी को अंजाम दे सकें। जब कस्तूरी ने अपने बैग की जांच की, तो उसमें रखा सामान गायब था, जिसमें 95 ग्राम...