मऊ, अप्रैल 11 -- मुहम्मदाबाद गोहना। मऊ डिपो के यातायात निरीक्षक राजनाथ सिंह और हरिकेश सिंह ने गुरुवार को मुहम्मदाबाद-आजमगढ़ मार्ग स्थित केरमा के पास विभिन्न डिपो की लगभग 22 बस को सिग्नल देकर रोका। इसी बीच शाहगंज डिपो की एक बस में दो यात्री बिना टिकट पाए जाने पर परिचालक से 1132 रुपये पेनाल्टी जमा कराया। सख्त निर्देश दिया कि अगर दोबारा बिना टिकट यात्री पाए गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग के दौरान कुछ बसों में साफ-सफाई बेहतर नहीं होने पर चालक परिचालक को यह निर्देश दिया कि डिपो से बस निकलते समय बसों को साफ सुथरा रखें। फिटनेस पूरी तरह से चेक कर लें कि कहीं रास्ते में कोई खराबी ना हो। चालक परिचालक को पिकअप पॉइंट पर यात्रियों को चढ़ाने एवं उतारने की हिदायत भी दी। चालक को यह भी निर्देश दिया कि अगर रास्ते में कोई भी यात्री हाथ देता है तो उसे बै...