गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर डग्गामार बस में एक युवक के बैग से कैमरा चोरी हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। गांव मानकी निवासी दिलावर सिंह फोटोग्राफर हैं। एक शादी समारोह में काम करने के लिए मेरठ गए थे। शुक्रवार को डग्गामार बस में वह मेरठ से मोदीनगर वापस आ रहे थे। उनका आरोप है कि इसी दौरान बदमाशों ने बैग चोरी कर लिया। बैग में कैमरा और अन्य सामान मौजूद था। कैेमरे की कीमत करीब एक लाख रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...