हरदोई, सितम्बर 10 -- हरदोई। लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर बम्हना खेड़ा गांव के पास हाईवे किनारे खड़ी प्राइवेट बस में पीछे से ऑटो रिक्शा घुस गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। बघौली थाना क्षेत्र में बम्हनाखेड़ा गांव के पास लखनऊ-बरेली हाईवे किनारे बुधवार की दोपहर के बाद 1:20 बजे प्राइवेट बस में सवारियां बैठ रही थीं। उसी के पीछे तेज रफ्तार से आ रहा ऑटो बस से टकरा गया। ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, ऑटो में सवार माधौगंज थानाक्षेत्र के बढ़ैया खेड़ा निवासी 76 वर्षीय अमरनाथ मिश्रा, बघौली थाना क्षेत्र के भुलभुला खेड़ा निवासी 45 वर्षीय राम सहाय, बघौली थाना क्षेत्र के मसीत गांव निवासी 24 वर्षीय श्याम जी गुप्ता, थानाक्षेत्र के बीकापुर निवासी 65 वर्षीय बल्ले, माधौगंज थाना क्षेत्र के टुड़ाई पुरवा नि...