भदोही, अक्टूबर 7 -- भदोही, संवाददाता। रोडवेज बस में मोबाइल भूलकर गोपीगंज में उतरे यात्री को ट्रैफिक पुलिस ने मोबाइल देने का काम किया। खोया मोबाइल मिलने के बाद पुलिस के नेक कार्य को सराहा। रोडवेज बस में यात्रा कर रहे कुलदीप राव भास्कर निवासी ग्राम जोरई थाना ज्ञानपुर का मोबाइल बस में ही छूट गया था। बस निकलने के बाद उन्होंने मामले की जानकारी गोपीगंज नगर में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिया गया। पुलिस के जवानों ने प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही रोडवेज बस को फॉलो कर मोबाइल को बरामद किया और संबंधित को रविवार की देर शाम सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...