सीतापुर, नवम्बर 20 -- सीतापुर। बस में अपना छूटे बैग को पाकर बस यात्री का चेहरा खिल उठा। यात्री सीतापुर डिपो की बस से सीतापुर से लखनऊ के लिए यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान बस से उतरते समय वह अपना बैग बस में ही भूल गया था। इस बैग को परिचालक के द्वारा डिपो के माल खाना में जमा करवा दिया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी राकेश कुमार ने बताया लखनऊ के निवासी सूरज कश्यप बस में यात्रा करते समय अपना बैग भूल गए थे। परिचालक हसीब बेग ने बैग डिपो को सौंप दिया। जिसे सूरज कश्यप को दे दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...