प्रयागराज, सितम्बर 26 -- झूंसी। सहसों-अंदावा मार्ग पर एक अप्पे सामने से आ रही बस में घुस गई। जिसमें सवार चालक समेत चार लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया। शुक्रवार दोपहर एक अप्पे अलोपीबाग से सवारी भरकर सहसों जा रही थी। मालवा गांव के सामने पहुंची थी अचानक अनियंत्रित हो कर अप्पे सामने से आ रही बस में घुस गई। अप्पे में सवार सरायइनायत थाना के खोदायपुर के कछिया का पूरा गांव निवासी रामजतन, फूलपुर निवासी कृष्णा, प्रतापुर निवासी मनोज कुमार और अप्पे चालक नागेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...