मिर्जापुर, जून 20 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय टीम के साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले बस मालिक सहित तीन नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध ड्रमंडगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। प्रवर्तन सिपाही हरिवंश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की। प्रवर्तन सिपाही का आरोप हैकि गुरुवार की शाम चार बजे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन दल द्वितीय विजय प्रकाश सिंह, प्रवर्तन पर्वेक्षक लल्लन राम के साथ ड्रमंडगंज में मिर्जापुर, हलिया के लिए ड्रमंडगंज तिराहे से राजपुर के लिए संचालित बस का वाहन प्रपत्र चेक करने के लिए रोका गया। बस का प्रपत्र चेक करते समय बस मालिक मड़वा धनावल निवासी मानेन्द्र कुमार शुक्ला, बिलरा पटेहरा निवासी अनिल व महुगढ़ी निवासी विजय सरोज व एक अन्य व्यक्ति प्रवर्तन दल के वाहन को रोक कर हमलावर हो गए और सरक...